Menu
blogid : 6046 postid : 521

कमेन्टटेरिया के लक्षण एवं उपचार !

The Way I Felt ..
The Way I Felt ..
  • 18 Posts
  • 159 Comments

Comment
========कमेन्टटेरिया========

कमेन्टटेरिया..हमारे जागरण गांव के लिए एक बड़ी समस्या बन गयी है..यहाँ पर कमेन्टटेरीया से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या में हर दिन बढोत्तरी होती जा रही है..इसी के चलते हमारे गांव के सुप्रसिद्ध डॉक्टर श्री राजकमल शर्मा..और उनके सहयोगी डॉक्टर श्री संतोष कुमार सिंह..के द्वारा इस गंभीर समस्या के उपचार हेतु इसके कुछ लक्षण और उपचार..सभी गांव वासियों (ब्लोगरों) को बताने का आदेश मुझे प्राप्त हुआ है..
=====================================================
सबसे पहले हम ये जानते है कमेन्टटेरिया आखिर है क्या-:
””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””’
कमेन्टटेरीया मुख्यतः दो तरह कि होती है-: १-हायपर कमेन्टटेरिया …२-लोअर कमेन्टटेरिया ..
=========================================================
==========हायपर कमेन्टटेरिया===========
हायपर कमेन्टटेरिया इस समस्या का एक गंभीर रूप है…कमेन्टटेरिया के इस रूप में इससे प्रभावित व्यक्ति के अंदर..कमेन्ट कि भूख इतनी बढ़ जाती है कि..वह व्यक्ति अपनी एक बात (पोस्ट) को आठ या दस बार तक बताता है (पोस्ट करता है)…जिसके चलते उस व्यक्ति को गांव से निष्काषित तक होना पढ़ सकता है…इसी कारण इससे पीड़ित व्यक्ति के लिए सावधानी बरतना बहुत ही आवश्यक होता है..
===================हायपर कमेन्टटेरिया के कुछ लक्षण============
१-कमेन्ट की अत्यधिक भूख लगना |
२-एक बात (पोस्ट) को आठ या दस बार तक बताना (पोस्ट करना) |
३-स्पैम कमेंट्स को भी शामिल करना और उनका जवाब भी देना..|
४-भोजन (कमेन्ट) न मिलने पर दुखी हो जाना..|
============================================================
======लोअर कमेन्टटेरिया======
लोअर कमेन्टटेरिया की समस्या हायपर कमेन्टटेरिया से बिलकुल उलट होती है…इस समस्या से पीड़ित व्यक्ति को भी कमेन्ट कि भूख बहुत होती है..लेकिन वह व्यक्ति अपनी एक ही बात को आठ या दस बार नहीं बताता है..इससे पीड़ित व्यक्ति भोजन (कमेन्ट) न मिलने पर इतना दुखी हो जाता है कि वह बातचीत करना बंद कर देता है..(पोस्ट लिखना बंद कर देता है)…और एक दिन दुखी होकर गांव को छोड़ कर चला जाता है..इसी वजह से यह इस समस्या का कम लेकिन घातक रूप है..
=====================लोअर कमेन्टटेरिया के कुछ लक्षण=============
१-भोजन (कमेन्ट) न मिलने पर अत्यधिक दुखी हो जाना..|
२-अपने आप को गांव में अकेला महसूस करना..|
३-भोजन (कमेन्ट) न मिलने पर वार्तालाप बंद कर देना..|
४-गांव को छोड़ देना..|
==========================================================
====दोनों समस्याओ के लिए उपचार===
कमेन्टटेरिया के दोनों रूपों के लिए उपचार सिर्फ एक है और वो है-:
गांव में मिल कर भाईचारे के साथ रहना..सभी लोगो से वार्तालाप करते रहना और खुश होकर जीवन को व्यतीत करना..
………… अगर आप इन नुस्खो को अपनाते है तो आप कभी भी कमेन्टटेरिया से पीड़ित नहीं होंगे….|
============================================================
यह मेरी पहली हास्य व्यंग रचना है आपको ये कैसी लगी अवश्य बताये…
=====================================================

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh