Menu
blogid : 6046 postid : 482

ऑनर किलिंग “रिश्तों का क़त्ल” ! “Jagran Junction Forum”

The Way I Felt ..
The Way I Felt ..
  • 18 Posts
  • 159 Comments

Capture
ऑनर किलिंग हमारे समाज के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है….हमारे समाज में अभी भी ऐसे व्यक्तियों की कमी नहीं है जिनकी विचारधारा बहुत ही सीमित और तुच्छ है..यही कारण है की हमारा समाज अभी भी “ ऑनर किलिंग जैसे अभिशाप से ग्रसित है ”…. ये वो छोटी सोच के व्यक्ति है जो प्रेम जैसे पवित्र रिश्ते को भी अपनी जातिवादी मानसिकता से तोड़ने का प्रयत्न करते है..और अगर ये इसमें नाकामयाब हो जाते है तो ये खून के रिश्तों का क़त्ल करने में भी नहीं हिचकिचाते…“ ऑनर किलिंग जैसा अपराध एक राक्षस के सामान हमारे समाज को खाए जा रहा है ”….झूठी मान मर्यादा के लिए अपनों का क़त्ल करना किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है…पहले ऑनर किलिंग से सबसे ज्यादा पीड़ित हरयाणा था लेकिन बीते कुछ वर्षो में पूरे देश में इस अपराध की घटनाओ में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है..जो की बहुत ही चिंता का विषय है..ऑनर किलिंग की बढती हुई घटनाये एक संकेत है समाज की मानसिक दशा और रिश्तो की ख़त्म सी होती अहमियत का…रिश्तो की ख़त्म होती अहमियत का अंदाज़ इसी बात से लगाया जा सकता है कि “झूठी मान मर्यादा के लिए जब किसी का बेरहमी से क़त्ल होता है तो उसमे शामिल कोई अपना रिश्ता भाई,बाप या चाचा ही होता है..हमारे समाज को ज़रुरत है इस अपराध के खिलाफ एक सख्त से सख्त क़ानून की..जो कि ऐसा घिनौना अपराध करने वालो को कठोर से कठोर सजा दिला सके…जिससे की हर वो व्यक्ति जो कि इस तुच्छ मानसिकता से पीड़ित है ऐसा घिनौना अपराध करने से डरे….
“मै ऑनर किलिंग का पुरुजोर विरोध करता हूँ और ऐसा घिनौना अपराध करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त सजा का समर्थन करता हूँ ”
*जय हिंद जय भारत*

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh