Menu
blogid : 6046 postid : 238

गरीबो का मजाक उड़ाती गरीबी की नयी परिभाषा !

The Way I Felt ..
The Way I Felt ..
  • 18 Posts
  • 159 Comments

jj
योजना आयोग जिसके मुखिया है अर्थशाश्त्र के ज्ञाता प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह है उनकी टीम ने गरीबो का मजाक उड़ाते हुए गरीबी की नयी परिभाषा बताई है उनके मुताबिक़ शहर में एक व्यक्ति एक दिन में अपने ऊपर अगर ३२ रूपए खर्च करता है तो वो गरीब नहीं है…और गाँव के व्यक्ति के लिए यही आंकड़ा २६ रूपए है.. इतना ही नहीं MMS यानि मनमोहन सिंह जी ने बाकायदा एक दैनिक बजट भी पेश किया है जोकि कुछ इस प्रकार है- अनाज के लिए-५.५० रूपए, दाल के लिए-१.०२ रूपए दूध के लिए २.३३ रूपए , सब्जी के लिए -१.९५ रूपए , तेल के लिए-१.५५ रूपए , फल के लिए-४४ पैसे , चीनी के लिए- ७० पैसे ,नमक और मसाले के लिए-७८ पैसे , अन्य फ़ूड आइटम्स के लिए- १.५१ रूपए ,ईंधन के लिए-३.७५ रूपए……
लगता है योजना आयोग के मुखिया अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है…अपने को गरीबो की हमदर्द होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता कौनसी दुनिया में जी रहे है..सच्चाई से कितना दूर है योजना आयोग…इन्हें शर्म भी नहीं आती गरीबी की ऐसी परिभाषाएँ देने में ..लेकिन शर्म आये भी तो कैसे आखिर ये तो ठहरे नेता इनके अन्दर बेशर्मी तो कूट-कूट कर भरी होती है ….चोरी पे चोरी ऊपर से सीना जोरी- ये परिभाषा कम थी की जो कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का बयान आया – सभी आंकड़े रीसर्च और सर्वे के बाद प्रस्तुत किये गए है…अभिषेक जी लगता है रीसर्च और सर्वे के बजाये योजना आयोग के सदस्यों और उनके मुखिया ने खेल-खेल में अपनी-अपनी जवानी के दिनों के ऊपर रीसर्च कर के ये दैनिक बजट तैयार किया है..इस नयी परिभाषा के पीछे भी इनकी गन्दी चाल है वो ऐसे की जब देश में ये परिभाषा लागू हो जायेगी तो देश में हकीकत में बढती हुई ग़रीबी आंकड़ो में कम हो जायेगी और जब गरीबी आंकड़ो में कम हो जायेगी तो इससे सरकार को तीन फायदे होंगे..१- गरीबो को मिलने वाली सेवाओं में सरकार कटौती कर देगी..२- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की गरीब देश की छवि कम होगी..३- और इन झूठे आंकड़ो का सबसे बड़ा फायदा तो यह है की २०१४ के चुनाव में वोट मांगने के लिए एक मुद्दा मिल जाएगा की हमारी सरकार ने गरीबी कम की… पर ये पब्लिक है ये सब जानती है.. कांग्रेस के लिए तो मै इतना ही कहना चाहता हूँ ” विनाशकाले विपरीत बुद्धि” जब किसी का विनाश होना होता है तो उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है.. जोकि कांग्रेस खुद अपने साथ कर रही है……
*जय हिंद जय भारत*

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh