Menu
blogid : 6046 postid : 119

कब तक आखिर कबतक सहेंगे हम….(Jagran Junction forum)

The Way I Felt ..
The Way I Felt ..
  • 18 Posts
  • 159 Comments

कब तक सहेंगे हम आखिर कब तक …. बीते दस साल में १०० से ज्यादा हमले आखिर कब तक हाथ पर हाथ धर कर बैठी रहेगी हमारी निक्कमी सरकार ..कब तक हर हमले के बाद झूठे दिलासे और झूटी सहानभूति देती रहेगी ये निक्कमी सरकार कब तक किसी मासूम की मौत को मुआवजे से तौलती रहेगी ये निकष्ट सरकार …..आखिर क्यों इस सरकार की सारी कारवाई फाईलो तक ही सीमित रहती है क्यों ये अपनी कारवाई जमीनी स्तर पर लागू नहीं करती है…विश्व की उभरती हुई माहाशक्ति होने के बावजूद क्यों ये सरकार अपने नागरिको को सुरक्षा देने में अक्षम है.. आखिर क्यों ये सरकार कसाब और अफजल जैसे आतंकी का पालन-पोषण कर रही है क्या ये फिर २४-१२-१९९९ जैसी घटना कराना चाहती है…क्यों नहीं कसाब और अफज़ल को जल्द से जल्द फांसी पर लटका रही है सरकार….और ये निकष्ट सरकार जिस जनता को सुरक्षा देनी उसको नहीं दे सकती ये सुरक्षा दे रही है उन आतंकवादियों को जिनको अबतक फांसी हो जनि चाहिए थी और, यही सब देख कर आतंकवादी हमारे देश को आसान शिकार समझते है वोह देखते है यहाँ तो आतंकवादी के खाने-पीने और सुरक्षा में यहाँ की सरकार अबतक ३१ करोड़ रूपए खर्च कर चुकी है…यहाँ आमजनता तो दोहरी मार झेल रही है एक तोह आतंकवादी हमले को रोकने में नाकाम सरकार ऊपर से आमजनता के ऊपर महंगाई से अलग वार करती है पेट्रोल के दाम तो बड़ा ही दिए ऊपर से अब एक साल में खाली ६ LPG सिलेंडर मिलेंगे…वाह री सरकार ….
पिछले दिनों राहुल जी ने आतंकवाद पर भारत की बराबरी अमेरिका से की उन्होंने कहा की “सब हमलो को रोकना नामुमकिन है और वैसे भी अमेरिका भी आतंकवाद से पीड़ित है उनके सैनिको के ऊपर भी आतंकवादी हमले होते रहते है ” राहुल जी शायद आपको पता नहीं ९/११ के बाद अमेरिका के उपर एक आतंकवादी हमला नहीं हुआ और एक हमारा देश है जो २६/११ जैसे बड़े आतंकवादी हमले के बाद भी आतंकवाद से पीड़ित है…क्यों नहीं हमारी सरकार अमेरिका की तरह पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ठिकानो को ख़त्म करती है….
अब आतंकी हमलो की इंतहां हो चुकी है अब हमारे देश की जनता एक और हमला बर्दाश्त नहीं करेगी…और कसाब और अफज़ल जैसे मानवताहीन आतंकवादियों को जल्द से जल्द फांसी देकर ये उदहारण देना है की हमारा देश आतंकवादियों को कठोर से कठोर सजा देता है न कि उनका पालन-पोषण करता है…..
* जय हिंद जय भारत *

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh