Menu
blogid : 6046 postid : 63

नेता की परिभाषा !

The Way I Felt ..
The Way I Felt ..
  • 18 Posts
  • 159 Comments

नेताओ की हमारे देश में कई प्रजातियाँ पायी जाती है, जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नवत है- १-जहरीला नेता, २-चोर नेता, व ईमानदार नेता,
ईमानदार नेता की प्रजाति विलुप्ति की कगार पर पहुँच चुकी है इनकी संख्या पचास से साठ साल पहले काफी अधिक हुआ करती थी, लेकिन इनके अन्दर बढती हुई लालच की प्रवृति व मानवता की कमी के कारण ये विलुप्ति के कगार तक पहुँच चुकी है,
नेता प्राय: झुंड बनाकर रहते है और इनके झुंड का मुखिया ही सरदार कहलाता है जिसे मैडम नाम के नेता द्वारा निर्देशित किया जाता है ,
नेता अपना मनोरंजन करने के लिए प्राय: घोटाला करना, व आमआदमी की मेहनत की कमाई को लूटना पसंद करते है, इनके कुछ प्रमुख घोटाले निम्नवत है- चारा घोटाला, 2जी घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला, आदर्श घोटाला आदि इनके द्वारा किये गए घोटालो की संख्या इतनी अधिक है की उनका विस्तृत वर्णन करना काफी मुश्किल है,
नेता काफी कर्मठ जीव होता है ये आमआदमी की मेहनत की कमाई व घोटालो से प्राप्त काले धन व देश को लूट कर काफी मेहनत कर के स्विस बैंको में जमा करता है,
नेता प्राय: अपने जंगल (सदन) में एक दुसरे के ऊपर फाईले फेककर व चिल्लाकर लड़ना पसंद करते है ,
नेताओ का पसंदीदा भोजन प्राय: कला-धन होता है जिसमे उन्हें हिस्सा करना बिलकुल पसंद नहीं होता है,
ये प्राय: तीखे व घटिया बयानों के जरिये आपस में बात करते है,
ये सिर्फ रूपए की भाषा समझते है, इनके अंदर मानवता बिलकुल भी नहीं पायी जाती है,
नेता की जहरीली प्रजाति अपने जहरीले बयानों के ज़रिये देश की एकता को भंग करने की कोशिश करती रहती है,
सारांश ये थी नेता की कुछ बुराइया एक नेता के अन्दर इतनी अधिक बुराइया पायी जाती है की उनका विस्तृत वर्णन करना यहाँ नामुमकिन है………… वैसे भी जितना हमारे देश को अंग्रेजो ने नहीं लूटा उससे ज्यादा हमारे नेताओं ने देश को लूटा……..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh